ये रात बडी ही काली है

दिखता दूर सवेरा है
अंधियारे ने घेरा है
ये कालचक्र का फेरा है
ये रात बडी ही काली है।
इक ज्‍योति का तम में साथ
सिर पर मेरी मां का हाथ
चला करूं मैं सारी रात
ये रात बडी ही काली है।
साथ में न कोई दिखता है
मन तो रात में बिकता है
फिर जीने का जी करता है
ये रात बडी ही काली है।
मेरे मन को डर है सता रहा
साहस के गीत सुना रहा
पर अंधियारा है डरा रहा
ये रात बडी ही काली है।
तम पार करूं मैं दो वरदान
न खो जाउं जरा भी ज्ञान
ठोकर से न टूटे ध्‍यान
ये रात बडी ही काली है।
अंधियारे को पार किया
लोभ अधर्म न लिया दिया
समंदर जैसा किया-किया
ये रात बडी ही काली है।

Comments